MP NEWS : किसानों के लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है मध्य प्रदेश में गेहूं फसल 2024 और 25 के समर्थन मूल्य गेहूं के लिए पंजीयन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 यानी आज से शुरू कर दी गई है. जो की 30 मार्च 2025 तक इसके पंजीयन किए जाएंगे समर्थन मूल्य रजिस्ट्रेशन को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं. आईए देखते है
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी पंजीयन 20 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है. जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 बताई जा रही है. जिसमें 2024 और 25 में सम्मानित स्थल मूल्य पर गेहूं की खरीदी 2425 रुपए प्रति कुंतल के की गई .है आपको बता दे पिछले साल के मुकाबले 150 रुपए समर्थन मूल्य में ज्यादा रखे गए हैं. किसान भाई अपने फोन से एसएमएस के माध्यम से ही समर्थन मूल्य में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
MSP के लिए घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री में गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों को पंजीयन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए किसान स्वयं ही अपने मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकता है. आपको बता दे पीएम किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे आप ऐसा मूली में पंजीयन कर सकते हैं. किसानों को पंजीयन केंद्र में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. इससे किसानों को बहुत-बहुत लाभ प्राप्त होने वाला है.
2425 रुपए प्रति क्विंटल रहेगा गेहूं
सरकार द्वारा 2025 और 26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है. जिसमें गेहूं 2425 रुपए प्रति क्विंटल जा रहा है. पंजीयन की निशुल्क की व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालय लोन में की गई है. और साथ ही आप स्वयं भी पीएम किसान APP के माध्यम से समर्थन मूल्य का पंजीयन और रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
समर्थन मूल्य रजिस्ट्रेशन का आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी 2025 के समर्थन मूल्य में अपने गेहूं का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं. तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है. जैसे कि आधार कार्ड फोटो पहचान पत्र और साथ ही समुचित प्रशिक्षण का रिकॉर्ड भी होना हनी है. पंजीयन के अधिक जानकारी आप किसी भी सीएससी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं.
आधार कार्ड मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन होना अनिवार्य
समर्थन मूल्य में पंजीयन करने के लिए और फसल बेचने के लिए आधार कार्ड नंबर का वेरिफिकेशन होना अनिवार्य है. वेरिफिकेशन नंबर से लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी प्राप्त साथ ही आपका बायोमेट्रिक भी एक्टिव होना चाहिए पंजीयन के लिए यह सभी आवश्यक कार्य है. किस के भूमि अभिलेख के खाते और खसरे में दर्ज नाम का मिलन आधार कार्ड के नाम से होना चाहिए. आधार कार्ड में दर्ज नाम से ही पंजीयन सत्यापित किया जाएगा.
समर्थन मूल्य का भुगतान सीधे बैंक अकाउंट में होगा
समर्थन मूल्य में रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आपकी फसल समर्थन मूल्य में आप बेचना चाहते हैं. तो उसके बाद आपका भुगतान प्रक्रिया आधार कार्ड पर लिंक बैंक खाते में ही किया जाएगा. इसकी जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी किस द्वारा पंजीयन में उपलब्ध कराए गए बैंक खाते में ही भुगतान किया जाएगा. इससे पहले आप अपने आधार कार्ड नंबर से बैंक का अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर लिंक अवश्य करवा ले.