गेहूं के भाव में फिर आया बड़ा उछाल MSP से ज्यादा चल रहा रेट जाने इंदौर मंडी रेट 2025

WhatsApp Group Join Now

Mandi Bhav : नमस्कार किसान भाइयों गेहूं के भाव में फिर उछाल देखने को मिल रहा है समर्थन मूल्य से ज्यादा दामों में बिक रहा मंदिरों में गेहूं आईए देखते हैं 26 जनवरी 2025 काइंदौर मंडी रेट.

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही है. अगर आप भी अपनी गेहूं की फसल को समर्थन मूल्य में देना चाहते हैं. तो उसे पहले आपको इंदौर मंडी का दाम मालूम कर लेना चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दे हाल ही में ही मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य 2025 का रेट जारी किया है. जिसमें पिछले साल से बढ़कर 250 रुपए ज्यादा 2425 रुपए प्रति कुंतल समर्थन मूल्य में गेहूं की खरीदी हो रही है. वहीं इंदौर मंडी की बात करें तो इसमें 3 हजार रुपए से लगाकर 3800 रुपए तक गेहूं के भाव पहुंच गए हैं. बता दे समर्थन मूल्य के दामों को भी पीछे छोड़ दिया है.

WhatsApp Group Join Now

इंदौर मंडी में आज के सोयाबीन में भी आपको ₹200 की तेजी देखने को मिल रही है. वही डालर चने की बात करें तो ₹300 की तेजी आई है. मक्का के भाव में ₹100 का गिरावट देखने को मिल रहा है और मूंग की दाल में सो रुपए की गिरावट आई है. और साथ ही आपको बता दे फल और सब्जियों के दामों में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आईए देखते हैं 25 और 26 जनवरी 2025 का इंदौर मंडी रेट.

इंदौर मंडी रेट

26 जनवरी 2025 इंदौर मंडी रेट

  • सोयाबीन- 3800 से 4600
  • गेहूं- 2900 से 3800
  • गेहूं सुजाता- 2500
  • मक्का- 2300 से 2600
  • डॉलर चना- 7500 से 12900
  • देसी चना- 3800 से 6280
  • चना कांटा- 3600
  • आमचूर- 4300
  • मसूर- 4500 से 6900
  • मूंग- 4600 से 8500
  • मूंग एवरेज- 4500 से 6200
  • तुअर- 6300 से 6900
  • तुअर सफेद महाराष्ट्र- 5680 से 6800
  • तुअर कर्नाटक- 5320 से 5800
  • निमाड़ी तुअर- 4236 से 5800
  • सरसों- 4900 से 5700
  • सरसों निमाड़ी- 5580 से 6000
  • उड़द बोल्ड- 6000
  • उड़द मीडियम- 6200 से 6600
  • हलका उड़द- 5450 से 5500

सब्जी भाव

  • सेब- 5000 से 12200
  • केला- 300 से 600
  • टमाटर- 400 से 800
  • कद्दू- 200 से 500
  • खीरा- 300 से 900
  • करेला- 250 से 600
  • लौकी- 320 से 500
  • बेंगन- 250 से 700
  • फुल गोभी- 330 से 480
  • अदरक- 250 से 575
  • हरी मिर्च- 500 से 600
  • पत्ता गोभी- 300 से 600
  • सहजन- 420 से 450
  • धनिया- 500 से 800
  • शिमला मिर्च – 300 से 700
  • टेंसी– 200 से 500

आलू भाव

  • एक्स्ट्रा सुपर आलू- 2900 से 3000
  • गुल्ला आलू- 2300 से 2500
  • ज्योति आलू- 2900 से 3200
  • चिप्सोना आलू- 1900 से 2500
  • छांटन आलू- 1800 से 1900

प्याज भाव

  • एक्स्ट्रा सुपर प्याज- 4600 से 4800
  • सुपर प्याज- 4500 से 4100
  • एवरेज प्याज- 3700 से 3800

लहसुन भाव

  • एक्स्ट्रा सुपर लहसुन- 24800 से 28000
  • सुपर लहसुन- 18800 से 19000
  • एवरेज लहसुन- 16100 से 17000
  • मीडियम लहसुन- 13900 से 15000
  • हलकी लहसुन- 5400 से 11000

यहां दी गई है जानकारी व्यापारियों के मुताबिक दी गई है इन फसलों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. अगर आप अपनी फसल इंदौर मंडी में ले जाना चाहते हैं. तो एक बार इंदौर मंडी के किसी भी व्यापारी से संपर्क जरूर करें.


Leave a Comment

WhatsApp Join Button