Wheat Price : किसान भाइयों फिर आई गेहूं और सोयाबीन के दामों में गिरावट देखे इंदौर मंडी लेटेस्ट रेट

WhatsApp Group Join Now

Wheat Price : इंदौर मंडी में लगातार अनाज और सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है आज फिर इंदौर मंडी में गेहूं और सोयाबीन के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है इसी के साथ चने के दामों में भी उतार-चढ़ाव आया है आईए देखते हैं 24 मार्च 2025 का लेटेस्ट इंदौर मंडीरेट

नमस्कार किसान भाइयों इंदौर मंडी में आज कल सोयाबीन और गेहूं के दाम लगातार उतार और चढ़ाव पर लगे हुए हैं आज फिर गेहूं और सोयाबीन के दामों में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है गेहूं के दाम में आज फिर ₹200 की गिरावट देखने को मिली है वही सोयाबीन की बात करें तो इसके दामों में 200 रुपए का अंतर आया है देसी और डालर चने में भी 100 और ₹200 की गिरावट देखने को मिल रही है

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी इंदौर मंडी अपनी फसल ले जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लेटेस्ट रेट की जानकारी होना अनिवार्य है आज इंदौर मंडी में सूअर के दाम में ₹300 की कमी हुई है वहीं मूंग दाल की बात करें तो आज का लेटेस्ट रेट 1600 तक पहुंच गया है लगातार फल और सब्जियों के दामों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है यहां देखें लेटेस्ट 24 फरवरी 2025 का इंदौर मंडी रेट

24 मार्च 2025 का लेटेस्ट इंदौर मंडी रेट

सोयाबीन- 3600 से 4236

गेहूं- 2460 से 3850

गेहूं सुजाता- 400

मक्का- 1865 से 2100

डॉलर चना- 6300 से 9800

देसी चना- 4600 से 7500

चना कांटा- 4400

आमचूर- 4280

मसूर- 5600 से 6900

मूंग- 7880 से 8100

मूंग एवरेज- 7200 से 7100

तुअर- 5860 से 6100

तुअर सफेद महाराष्ट्र- 5000 से 6800

तुअर कर्नाटक- 4800 से 6200

निमाड़ी तुअर- 4350 से 5800

सरसों- 5800 से 5569

सरसों निमाड़ी- 5520 से 5500

उड़द बोल्ड- 6700

उड़द मीडियम- 6600 से 7500

हलका उड़द- 6500 से 7420

सब्जी भाव

सेब- 5630 से 12200

केला- 500 से 600

टमाटर- 300 से 400

कद्दू- 288 से 500

खीरा- 475 से 700

करेला- 230 से 600

लौकी- 250 से 500

बेंगन- 260 से 250

फुल गोभी- 285 से 480

अदरक- 470 से 800

हरी मिर्च- 361 से 800

पत्ता गोभी- 290 से 600

सहजन- 250 से 500

धनिया- 245 से 800

शिमला मिर्च – 230 से 700

टेंसी– 270 से 300

आलू भाव

एक्स्ट्रा सुपर आलू- 3400 से 3500

गुल्ला आलू- 2900 से 3000

ज्योति आलू- 3300 से 3400

चिप्सोना आलू- 2300 से 2400

छांटन आलू- 2100 से 2200

प्याज भाव

एक्स्ट्रा सुपर प्याज- 5100 से 5200

सुपर प्याज- 4700 से 4800

एवरेज प्याज- 3900 से 4100

लहसुन भाव

एक्स्ट्रा सुपर लहसुन- 2300 से 28000

सुपर लहसुन- 1800 से 1900

एवरेज लहसुन- 1700 से 1750

मीडियम लहसुन- 1400 से 1500

हलकी लहसुन- 600 से 1100

यहां दी गई जानकारी जिसमें गेहूं सोयाबीन लहसुन प्याज के साथ-साथ सब्जियों के दामों की जानकारी प्रदान की गई है यहां जानकारी व्यापारियों के दामों के मुताबिक दी गई है

Leave a Comment

WhatsApp Join Button