MP NEWS : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी सिर्फ ₹5 में मिलेगा बिजली का स्थाई कनेक्शन मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान

WhatsApp Group Join Now

MP NEWS : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आप किसानों को होली से पहले बहुत बड़ा उपहार दिया है. अब सिर्फ ₹5 में किसानों को मिलेगा स्थाई बिजली कनेक्शन मुख्यमंत्री का यह बड़ा इलाज निकाल कर आया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे मुख्यमंत्री यादव ने ₹5 बिजली कलेक्शन के साथ-साथ धन उठ पदों को किसानों के लिए₹4000 आतिफ के लाभ और गेहूं पर 2600 रुपए की समर्थन मूल्य का भी ऐलान किया है.

MP NEWS
WhatsApp Group Join Now

Table of Contents

₹5 में मिलेगा किसानों को बिजली कनेक्शन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में आयोजित किसान सम्मान आभार सम्मेलन में बहुत बड़े-बड़े एलान किए हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ा ऐलान यहां किया है. अब सिर्फ ₹5 में स्थाई बिजली कनेक्शन किसानों को दिया जाएगा यह योजना विद्युत वितरण कंपनी शुरू करने वाली है. इसी के साथ किसानों को पक्का कनेक्शन मिलेगा सोलर पंप के माध्यम से किसानों को स्थाई बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. साथ ही 3000000 सोलर पंप किसानों को भी मिलेगा और किसानों से सरकार बिजली खरीदे यहां भी बड़ा ऐलान किया है.

समर्थन मूल्य में ₹2600 प्रति कुंतल रहेंगे गेहूं

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ₹5 बिजली कनेक्शन के साथ-साथ किसानों को एक बड़ा उपहार भी दिया गया है. मोहन यादव ने बालाघाट में ऐलान किया था कि सरकार द्वारा किसानों के हित में कार्य करेगी राज्य सरकार गेहूं को खरीदने के लिए ₹2600 प्रति कुंतल की राशि में न्यूनतम समर्थन मूल्य रूप में निर्धारित की गई है. इसी के साथ ही 175 रुपए बोनस देने की व्यवस्था भी बनाई गई है. यह किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1896218803501162978?t=lvFWh0Mc4Y2MGKuEXfL9qg&s=19
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1896126200365687201?t=d6vZ–ke7STjtwDa4LGrmA&s=19

Leave a Comment

WhatsApp Join Button